![]() |
Funny Shayari in Hindi |
Latest Funny Shayari in Hindi । Comedy Shayari, Funny Shayari Status
हम जब दरवाजा खोलने गए, तो चेहरे पर हसी थी
दरवाजा खोला तो आंखो में आसूं दिल में बेबसी थी
ज्यादा मत सोच पगले, मेरी उंगूली दरवाजे में फंसी थी ।।
बेझिझक मुस्कुराते रहिये जो भी गम है
जिंदगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल मन के भ्रम है
Zindagi का नाम ही कभी खुशी कभी गम है ।।
अगर पैसा पेड पर उगता न यारो, तो ये लड़किया
बंदरों से भी सेट हो जाती ------- ।।
छोड दो वो काम जिनका गलत हे अंजाम
अब कुछ दिन नेक कामों
बितायेगे, और 12वीं पास
करने के बाद ही कोई नई लडकी
पटायेगें ।।
जब हम उनके घर गये, कहने दिल से दिल लगा लो
उनकी मां ने खोला दरवाजा, हम घवरा के बोले
आंटी बच्चों को पोलियों
ड्रॉप पिलवा लों ।।
Har Or पढ़ाई का साया है, Book में
सुख कैसे पाया हें
लड़के तो जाते हे टूशन लडकीया
देखने
और सर कहते हे, देखो इतनी बरसात मे लड़का पढ़ने आया है ।।
जब मिलती है इनबॉक्स पे कुछ
कहने से डरती हे वो
कब आउंगा में ऑनलाइन इस
इंतजार में रहती हे वो
बड़ी ही सरीफ हे बात बात पे
शर्माती हे वो
ग़ुस्सा न हो जांउ कहीं हर
बात पे सॉरी बोलती हे वो
मेरे लिए आज भी थोडा सा वक्त
खर्च करती हे वो
गूगल पर आकर आज भी मुझे सर्च
करती हे वो ।।
अर्ज किया हे --------
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता
हे, ना
मुस्कुराने को
और ना ही सोने को जी चाहता हे।
ये गर्मी अब बरदास नही होती
सब छोड के अब शीमला चले जाने
को जी चाहता है ।।
में बंदूक और गिटार दोनो
चलाना जानता हूं
तय तुम्हे करना है कि तुम
कौन सी धून पर नाचोगे ।।
कोई प्यार के लिए मर रहा हे, कोई दोस्ती के लिए
तो कोई पैसे के लिए -----
मुझे तो ये टेनशन खाये जा रही हे कि
अभी से इतनी गर्मी शुरू हो गई
हे तो जून-जौलाई में क्या होगा ।।
Best Funny Shayari, Status, SMS,Comedy
मेरे दिल को भाती बहुत हो, आजकल तुम मुस्कुराती बहुत हो
दिल करता हे ले जाउं तुम्हे डिनर पर, पर सुना हे कि तुम खाती बहुत हो ।।
क्यो किसी की यादो में रोया
जाए,
क्यो किसी के ख्यालो में
सोया जाए
बाहर ठंड बहुत ज्यादा हे, क्यो न रजाई तानकर सोया जाए ।।
अपनी राहे खुद चुनो, दिल जो कहे वही करो
अपनी पहचान वालो को आगे मत
जाने दो
और जो आगे हे उनसे आगे निकलो
तभी एक अच्छे रिक्सा वाले
बन पाओगे ।।
तेरे लिए कुछ भी कर सकता हू,
लेकिन अभी मुझे कुछ काम हे।
तेरे लिए सागर मे डूब सकता हू,
लेकिन अभी मुझे जुकाम है ।।
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा
हे,
तो किसी के लिए प्यार का
एहसास हे।
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास
है,
क्यूंकि रोज बदलती हमारी
मुम्ताज है ।।
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो
शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो
जाऐगा
जब तुम पर भी पडेगा आधा और
टमाटर
तो शाम की सब्जी का काम हो
जायेगा ।।
हे हसरत कि हो ऐलान एक दिन
कि हजरात- ए – इश्क इन्तेकाल
कर गए ।।
वो मेरी जिंदगी किया बनायेगा
जिसे मैगी नूडल्स बनाना नही
आता ।।
आपके हाथो में मोबाईल हे, चहरे पे खूब ईसमाइल हे
मैसेज की अच्छी खासी फाईल हे
फिर भी एसएमएस नही करते हो, ये कौन सा इस्टाईल है ।।
रौशनी देकर डूब जाना कोई सूरज
से सीखे
दिल देकर दर्द लेने की अदा
काई हमशे सीखे
कुछ ना देकर दिल लेना कोई
उनसे सीखे
SMS लेकर Reply न करना कोई आपसे सीखे ।।
किया लेकर आए थे, किया लेकर जाओगे
मुझे SMS न करके, जामिल
कितने पैसे बचाओगे ।। funny shayari ।।
अगर मेरी याद आए, तो याद करो
ज्यादा आए , तो एसएमएस करो
उससे भी ज्यादा आए, तो फोन करो
उससे भी ज्यादा आए, तो मिलो
अगर उससे भी ज्यादा आए तो
Please झूठ बोलना बंद करो
।।
तुम आए जिंदगी में कहानी बनकर
तुम आए जिंदगी में रात की
चांदनी बनकर
बसा लेते हे जिन्हे हम आंखो
में
वो अक्सर निकल जाते हे आखों
से पानी बनकर ।।
मोहब्बत करते हे लोग बडे शोर
के साथ
हमने भी किया था बडे जोर के
साथ
लेकिन अब करेगे थोडा गौर के
साथ
क्योकिं कल उसे देखा हे किसी
और के साथ ।।
उम्र की राहो में जज्बात बदल
जाते हे
वक्त की आंधी में हालात बदल
जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के Record तोड दूं
कमवक्त Salary देखकर ख्याल बदल जाते है ।।
जुल्फों में फूलों को सजाकर आयी है
चेहरे से दुपटटा उठाकर आयी है
हमने कहा शायद आज नहाकर आयी है ।।
0 टिप्पणियाँ