Funny Shayari in Hindi - Dosto aaj ki is post mei maine appko kuchh funny shayari di hai. Jaise funny shayari for friends, funny love shayari, funny friendship shayari etc. aasha karta hu ki ye best shayari aapko pasand aayegi.
![]() |
Funny Shayari |
मरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो
जायेगा
जब तुम पर भी पडेगे अध्धेे और
टमाटर
तो शाम की सब्जी का काम हो जायेगा
।।
दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग रूठे
अगर फिर रूठे तो दिल टुटे, और अगर फिर रूठे
तो निकाल जूता मार साले को जबतक
जूता न टूटे ।।
जिस होस्पीटल के हम डॉक्टर हे
हमारी पत्नी वहां की नर्स है
क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता
हे
अपनी ही बीबी को sister कहना पड़ता है ।।
इतनी शादी में बिना निमंत्रण के
चला गया
मजाल हे जो पकडा जाउ, घमंड क्यो न करू ।।
मोहब्बत ही न सही मुकदमा ही कर
दे
तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी
।।
बडे ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मेरे लिए एक गुलाब
कम्बक्त उसकी खूशवू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया ।।
इस तरह था खटमलों का चारपाई में
हुजूम
वस्ल का दिल से मेरे अरमान रूख्यात
हो गया ।।
दोस्तो हम उन्हे मुड-मुड कर
देखते रहे
और वो हमें मुडकर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हे, वो हमें, हम उन्हें
क्योकि परीक्षा में न हमें कुछ
आता था और न उन्हें ।।
ताजमहल क्या चीज हे, हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे
शाहजहां ने मुमताज को मुर्दा दफनाया
था, हम तुझे जिंदा ही दफना देगे ।।
महोब्बत करली तुमसे बहुत सोचने
के बाद
अब किसी को देखना नही, तुम्हे देखने के बाद
दुनिया छोड दूगा, तुम्हे पाने के बाद
खुदा माफ करे, इतना झूठ बोलने के बाद ।।
ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता
है
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे
उसके पास न रैनकोट हे और ना छाता
है ।।
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल
बनायेंगे
अर्ज किया है
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल
बनायेंगे
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप
शाम को पिलायेंगे ।।
Best Funny Shayari For Friends in Hindi

Funny Shayari Images
✌☺☺☺✌
![]() |
Funny Shayari Images |
✌☺☺☺✌
लैला की शादी मे एक लफड़ा हो गया
मजनू इतना नाचा की लगंड़ा हो गया
।
न तु छत पे आती, न मे दीवाना होता
न तू पत्थर मारती, न मे काना होता।
जिनको हम चुनते है, वो ही हमें धुनते है
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहां सुनते है।
यारों मेरे मरने के बाद आंसू मत
बहाना
ज्यादा याद आए तो उपर ही चले
आना ।।
हम दिल फेक आशिक हे, हर काम में कमाल कर दे
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में
कर दे
क्या जरूरत हे जानू को लिपस्टिक
लगाने की
हम चूम-चूम के होठों को उसके लाल
करदे ।।
हीर रो-रो कर, रांझे से कह रही हे
हाथ छोड़ कमीने, मेरी नाक बह रही है ।।
सितारो में आप, हवाओ में आप, फिजाओ में
आप
वहारो मे आप, धूप में आप, छाओं मे आप
सच ही कहा हे कि बरी आत्माओं
का कोई
ठिकाना नही होता । funny shayari ।
कोई माल में खुश हे, कोई दाल में खुश हे
खुशनसीब हे वो लोग, जो हरहाल में खुश है ।।
न वफा का जिक्र होगा, न वफा की बात होगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी, गेंहू काटने के बाद होगी ।।
जेलर – सुना हे कि तुम शायर हो, कुछ हमे भी सुनाओ यार
कैदी – गम ए उल्फत में जो जिन्दगी
कटी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खत्म तुम्हारी ।।
0 टिप्पणियाँ