20 + Best I Love You Shayari in hindi , Status, Quotes
हम तुम्हें खोना नही चाहते
तुम्हारी कसम हम तुुम्हारे सिवा
किसी और का होना नही चाहते ।।
पर लवो पर हमेशा सिर्फ
तेरा नाम होता है ।।
जिंदगी का सफर हम
तुम्हारे नाम यू ही ना करते
उस रब का इसारा ना होता
तो हम भी मोहब्बत करने से डरते
मर्जी सामिल थी खुदा की
तुम्हे मुझसे मिलाने में
वो कहते है ना बिना उसकी
मर्जी के तो पत्ते भी नही हिलते ।।
सुनो जाना मैने कभी ये
सोचा नही था कि तुम्हे
देखना मेरी जिंदगी बन जायेगी
और तुम्हे सोचना मेरी
जिंदगी बन जायेगी ।।
किसी को चाहो तो इतना चाहो
कि किसी ओर को चाहने की
चाहत ही ना रहे ।।
तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नही
पर ये दिल चाहता है कि मै
आखिरी सांस तक सिर्फ
तुम्हारा इंतजार करू ।।
वक्त वक्त की बात है जनाब
जो हमसे बात भी नही करना चाहते
कभी हम उनकी जान हुआ करते थे ।।
सुबह उठते ही जिसे देखने का मन करे
मेरी ऐसी मोहब्बत हो तुम ।।
ज्यादा कुछ तो नही जानता मै
मोहब्बत के बारे मे
लेकिन जब तुम सामने आते हो
तो तालाश खत्म हो जाती है ।।
तुम चाहे लाख नाराज हो जाओ मुझसे
लेकिन ये सच है कि दिल से तुम
मुझसे बहुत प्यार करते हो ।।
प्यार का मतलब ये नही होता कि
आपका कोई girlfriend, boyfriend हो,
प्यार का मतलब ये होता हे कि
आप जिसे चाहते हो वो
खुद से ज्यादा आपसे प्यार करे ।।
जिंदगी मे कभी से किसी को जीत करके
कभी भी ये मत समझना कि आपने उसको
पागल बना दिया
बल्कि ये सोचना कि उसने आप पर कितना
भरोसा किया था और अब मैने उसके साथ
किया कर दिया ।।
ना जाने किया है तुम्हारे दिल में
ना जाने किया है तुम्हारे दिल मे
कभी इतना प्यार दिखाते हो तो
कभी बिल्कुल अनजान बन जाते हो ।।
NEXT .....
Best I Love You Shayari in hindi
सुनो महोब्बत तो महोब्बत है और
हमेशा तुमसे ही रहेगी
फिर चाहे तुम नाराज रहो, खामोश रहो,
बेरूखी दिखाओ, चिल्लाओ या भूल जाओ ।।
आप हमें रूला दो हमें गम नही
आप हमें भुलादों हमें कोई गम नही
जिस दिन हमने आप को भुला दिया
समझ लेना इस दुनिया में हम नहीं ।।
जब कोई इतना खास बन जाये
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए
तो मांग लेना खुदा से उसे जिदंगी के लिए
इससे पहले के वो किसी ओर की सांस बन जाए ।।
हम मौत को भी जिना सीखा देंगे
बुझी जो शमा तो उसे भी जला देंगे
कसम तेरे प्यार की
जिस दिन हम जायेंगे दुनिया से
एक बार तुझे भी रूला देंगे ।।
होठों ने जिसका जिक्र ना किया हो
आंखे उनको पैगाम देती है
दुनिया से उनको छुपाए कैसे
हर धड़कन जो उनको नाम लेती है ।।
माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं
पर ये सच है की मोहब्बत मेंरी कमजोर नहीं
उस के दिल में, उसकी यादों में कोई और है लेकिन,
मेंरी हर सांस में उसके सिवा कोई और नहीं ।।
इश्क मोहब्बत तो सब करते है
गम – ऐ – जुदाई से सब डरते है
हम तो न इश्क करते है न मोहब्बत,
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के
लिए तरसते है ।।
अब भी आता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ,
लोग जल जल कर खाक हुए जाते है
उड़ता है दिल से जैसे धुआं,
बस वो छूने से ही राख हुए
जाते है ।।
आंखो मे चाहत दिल में कशिश है,
फिर क्यों न जाने मुलाकात
में बंदिश है,
मोहब्बत है हम दोनों को
एक-दूसरे से
फिर भी दिलों में ना जाने यह
रंजिश क्यो है ।।
अगर तुम किसी को दिल की
गहराइयों से चाहों
तो ये उम्मीद मत करो की वो
भी तुम्हे चाहे,
लेकिन चाहों उसे उसे इस कदर
टूट के की,
तुम्हारे सिवा किसी और का प्यार
उसे पसंद ही न आए ।।
दिल में प्यार का आगाज हुआ
करता है
बातें करने का अंदाज हुआ करता
है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ
करता है ।।
0 टिप्पणियाँ