हैलो दोस्ताेे, इस पोस्ट मेे मैन आपके लिए वेस्ट one line shayari दी है । जिसे आप पढ़कर अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है ।।
![]() |
One Line Shayari |
25 + Best One Line Shayari in hindi For Facebook, Whatsapp,Instagram
☺☺☺☺☺
सोते क्यो नही, नींद चुराने वाले पूछते है हमसे
अगर उन्हे इतनी ही फिक्र है हमारी
तो फिर हमारे होते कयो नही ।।
मैने उसको लाख समझाया की दुनिया शक करती है,
मगर मुस्कुरा कर गुजरने की, उसकी आदत नहीं गयी ।।
तुम नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो
मेरे लिए तुम खास हो ।।
तन्हाई के लम्हे अब तेरी यादों का पता पूछते है
अगर तुम्हे इतनी ही फ्रिक है हमारी
तो फिर आप हमारे होते क्यों नही ।।
जो जख्म दे गए हो आप मुझे ना जाने क्यो वो जख्म
भरता नही चाहते तो हम भी है कि आपसे अब न मिले
पर ये जो हमारा दिल है कमबख्त कुछ समझता ही नहीं ।।
तुम्हे देखा तो आदत खराब हो गयी ।।
एक अच्छा भविष्य देने वाली तो सबको मिल जाया करती है
मगर सच्चा प्यार करने वाली तो किस्मत से मिलती है ।।
अगर तुम नही करती प्यार तो मुझे बताया होता
गौर फरमाइएगा नहीं करती थी प्यार तो मुझे
कहा होता
बुला के पार्क में यूं धोखे से अपने भाई से तो ना पिटवाया होता ।।
में तुमें याद नही करता हूं
तुम मुझे याद हो गये हो ।।
अगर कोई भी यहा पे अपना नही होता
इस दुनिया ने ये सिखाया हे हमको बेवफाई
का ना चर्चा करना, आज दिल ने ये समझाया हे हमको ।।
Read More - I Love You Shayari
Best One Line Shayari in hindi
उन्हे लगता था कि उनकी चालाकीया
हमें समझ में नही आयेगी
हम बड़ी खामोंशी से देखते थे उन्हे अपनी नजरों से गिरते हुए ।।
वो बेवफा हमारा इम्तेहा किया लेगी
मिलेगी नजरो से नजरे तो नजरे झुका लेगी
उसे दीया मत देना – वो नादान है यारो
अपना हाथ जला लेगी ।।
तेरी दर से सिर उठाउू तो बेवफा कहना
अगर तेरे अलावा किसी और को चाहूं तो बेवफा कहना
मेरी बफाओं पे शक हे तो खंजर उठा लेना
शौक से मर ना जाउ तो बेवफा कहना ।।
हम आपसे एक दिन इतने दूर हो जायेगे
और आसमान के इन तारो में कही पर खो जायेगे
आज मेरी परवाह नही आपको मेंरी
पर देखना दिन हद से ज्यादा हम आपको याद आयेगे ।।
सुना है तेरी इश्क से बहुत बनती है
उससे एक एहसान कर जुर्म पूछ मेंरा ।।
खुशी के बाद क्यो गम मिला है,
जिन्दगी से बस यही गिला है
हमने तो उनसे वफा की थी
पर नहीं जानते थे कि वो
बेवफाई ही उसकी वफा का सिला है ।।
हम प्यार मांगे
और तुम गले लगा के कहो और कुछ –
‘’क्या ऐसा नही हो सकता’’ ।।
तु हौसला रख, वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चल के सम्दंर भी आयेगा
ए मंजिल के मुसाफिर, थक कर ना बैठ तु इस तरह
तुझे तेरी मंजिल भी मिलेगी
और तुझे मिलने का मजा भी आयेंगा ।।
अरे गहरी साजिशां का दौर है यारो
उनके गिरेबान में झाकंते रहिये ।।
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना
मेंरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है ।।
इलजाम सौ तरह के मेरे सर पर भी आयेगे
थोड़ा सा अपनी चाल बदल कर चलो
सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में खंजर भी आयेगे ।।
मेरे चेहरे पे रौनक, उनके आने से आ जाती है
ओर वो समझते हे कि मेरा हाल अच्छा है ।।
अगर आपको लगे कि सारा जग तुमसे जलने लगे
तो समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा है ।।
जो वो लाखों मे एक –एक होता है
मेरे लिए बस आप वही हो ।।
हर बार इबादत मेरी खाली लौट आती है
ना जाने किस उंचाई पर मेरा ईश्वर रहता है ।।
कोई राज, कोई हुन्नर, तो कोई तरीका बताओ
दिल टूटै भी न, साथ छूटे भी ना और कोई भी रूठे भी ना
और जिंदगी गुजर जाये ।।
प्यार को लोग आजकल क्या - क्या नाम देते है
पर हम तो इन धड़कनो को ही तुम्हारे नाम कर देते है ।।
यहां गुमशुम नही बैठो पराये लगते हो
मीठी बाते ना सही तो चलो झगड़ा ही करलो ।।
हाल ना पूछो महोब्बत का हमसे
उमर जीने की है और शौक मरने का है ।।
0 टिप्पणियाँ