Funny Shayari in Hindi - दोस्तो इस पोस्ट में कुछ फनी शायरी हिन्दी में दी गई है । जैसे - funny shayari in hindi for girlfriend, funny jokes in hindi, best shayari, funny status इत्यादि यहां इस पोस्ट में दिये गये है जिसे आप पढ़कर अपने दोस्तोंं के साथ शेयर कर सकते है । मुझे विश्वास है कि ये फनी जोक्स इन हिन्दी आपको जरूर पसंंद आयेगे ।
![]() |
Funny Shayari in Hindi |
20 + Best Funny Shayari in Hindi, Funny Jokes, Funny Status, Best Status
☺☺☺☺☺
पूनम की रात में चांद बदल जाता है
वक्त के साथ इंसान बदल जाता है
सोचता हूं कि आपको तंग ना करू
मगर सोचते-सोचते प्लान बदल जाता है ।।
इश्क के ख्याल बहुत है
इश्क के चेहरे बहुत है
सोचता हू हम भी कर ले इश्क
पर सुना है कि इश्क मे खरचे बहुत है ।।
☺☺☺☺☺
मेरी हंसी का हिसाब कोन करेगा
मेरी गलतियों को माफ कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे दोस्तो को सलामत रखना
वर्ना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा ।।
☺☺☺☺☺
हम आज भी दिल का आसीयाना सजाने से डरते है
बागों में फूल खिलाने से डरते है
हमारी एक पंसद से टूट जायेगे हजारो दिल
तभी तो हम आज भी, Girlfriend बनाने से डरते है ।।
☺☺☺☺☺
हवाओ के झोके से खुलने वाला जूड़ा नही होता
सदा हंसने वाला कभी बूडा नही होता ।।
☝☝☝☝☝
Funny Shayari in Hindi For Girlfriend
![]() |
Funny Shayari in Hindi For Girlfriend |
☺☺☺☺☺
तुम जब से मेरी जिन्दगी में आई हो बनके फीमेल
याद रहा न अब कुछ, ना पोस्ट मैन ना ई मेल ।।
☺☺☺☺☺
क्या लेकर आये थे, क्या लेकर जाओगे
मुझे एसएमएस न करोगे जालिम, कितने पैसे बचाओगे ।।
☺☺☺☺☺
देखा उन्होने जब अपनी तीरछी नजरो से
हम तो मदहोश ही हो गये
जब पता चला की नजरे ही तीरछी है
हम तो बेहोश ही हो गये । shayari ।
☺☺☺☺☺
प्यार करो तो किसी एक से करो
हो सके तो किसी नेक से करो
जब तक ना मिले सच्चा साथी
ट्राई तो हर एक से करो ।।
☺☺☺☺☺
अरे क्या हुआ उसने जो मेहदीं सजा ली
अब हम भी शहर सजायेगे
तो क्या हुआ वो हमारे नसीब में नही
अब तो हम उसकी छोटी वहन को पटायेगे ।।
मेरी गर्लफ्रेंड को अपनी पलको पर बिठालों
देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो
प्यार इतना करो उसकी सहेली के सामने की
उसकी सहेली कहे जानू मुझे भी पटा लो ।।
☝☝☝☝☝
Funny Shayari For Friends in Hindi
![]() |
Funny Shayari For Friends in Hindi |
☺☺☺☺☺
ना जाने कब हमारा साथ छूट जाये
ना जाने कब आखों से आसूं छूट जाये
कुछ पल हंसा करो यारो
ना जाने कब तुम्हारा दांत टूट जाये ।।
☺☺☺☺☺
एक खास बात बता दू जिन्दगी में वही
लोग आगे बडते है
जो लोग झाडू लगाते है, पोछा लगाने वालो को तो मैने
सिर्फ पीछे हटते देखा है ।।
☺☺☺☺☺
मुझको देश की गरीबी का ऐहसास तो
तब हुआ
जब मोटरसाईकिल साफ करने का कपडा
भी कोई
चुरा ले गया ।।
☺☺☺☺☺
कल एक शादी में बारात एक बहुत
लेट हो गई
मैं तो दुल्हन के बाप के आगे-पीछे
घूमता रहा
सोचा शायद कह दे --- बेटा हमारी
इज्जत रख लो ।।
☺☺☺☺☺
शादी में सोनू काफी देर से खाना
खां रहा था
किसी ने पूछ लिया कितना खाओगे
वो वोला मै खाते- खाते परेशान
हो गया हूं
लेकिन कार्ड में लिखा है
खाना खाने का समय 7 से 10 बजे
तक ।।
☝☝☝☝☝
2 Line Funny Shayari
![]() |
2 Line Funny Shayari |
☺☺☺☺☺
एक लडका लडकी के पीछे हाथ धोकर पडा था
लडकी ने परेशान होकर मुहं धो दिया -------
------ कहानी खत्म ------- ।।
☺☺☺☺☺
लडकी वाले – हमें आपका लडका पसंद
नही है
लडके वाले – पसंद तो हमें भी नही
है पर क्या करे घर से निकाल दें ।।
पत्नी पति से – कभी सोचा है कि
मेरी शादी कभी किसी और से हो जाती तो क्या होता
पति पत्नी से – नही मैं कभी किसी
का बुरा नही सोचता ।।
बैठा नहा धोकर चाय नाश्ता खत्म
करके
आराम करने टीवी के सामने बैठा
ही था
के मां ने कहा – बेटा तुझ पर मूवी
आ रही हे तूने बताया नही
बेटे ने कहा -- कौन सी
मां ने कहा - --------- ‘’ कलंक ‘’
दिल में कोई गम नही बातों में
कोई दम नही
हैलो दोस्तों, मैं आशा करता हूूं कि ये funny shayari in hindi आपको जरूर पंसद आये होगे । अगर आपको ये funny jokes in hindi पसंद आये हो तो हमेें कमेंट बॉक्स में जरूर बताना । और इन फनी शायरी ( funny shayari ) को अपने दोस्तोंं के साथ जरूर शेयर करना ।। धन्यवाद ।।
0 टिप्पणियाँ