Best I Love You Shayari in Hindi - यदि आप भी सबसे अच्छी Love Shayari पाना चाहते है। और अपने प्यार को शायरियों के माध्यम से बंया करना चाहते हों । तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। यहां इस पोस्ट में कुछ वेस्ट शायरियां दी गई है । जैसे - Latest Love Shayari, Hindi Love Shayari, Two Line Love Shayari, Good Morning Love Shayari, Love Status and SMS इत्यादि शायरियों का इस पोस्ट में समावेश किया गया हैै । मुुुुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगी ।
![]() |
I Love You Shayari |
Best I Love You Shayari in Hindi, Good Morning Love Shayari
❤❤❤❤❤
तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म हो मेरी हर शाम
तुमसे मेरी ऐसा रिश्ता बन जाये
कि मेरी हर सांस पर हो तेरा नाम ।।
❤❤❤❤❤
हम दुनिया से नही डरते, हमें तन्हाईयां डरा देती है
हम महोब्बत से नही डरतें, हमें रूसवाईयां डरा देती है ।।
❤❤❤❤❤
आपसे मिलने को अरमान इस दिल में बसते है
लेकिन आपसे मिलने से नही डरते
हमें तो वो जुदाई डरा देती है ।।
❤❤❤❤❤
लाखों की हसीं तुम्हारे नाम कर देगें
हर खुशी तुम्हारे नाम कर देगे
आये अगर हमारे प्यार में कोई कमी तो कहना
इस जिन्दगी को आखिरी सलाम कह
देगें ।।
❤❤❤❤❤
हसरत हे सिर्फ तुम्हें पाने
की
और कोई ख्वाइश नही इस दिवाने
की
सिकवा मुझे तुमसे नही खुदा से
है
क्या जरूरत थी तुम्हे इतना
खूवसूरत बनाने की ।।
❤❤❤❤❤
आंखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा
हो
आंखे बंद करू तो सपना तुम्हारा
हो
मर भी जाउ तो कोई गम नही
अगर कफन के बदले आचंल तुम्हारा
हो ।।
❤❤❤❤❤
कैसे कहू की अपना लो मुझे
बाहों में अपनी समा लो मुझे
आज हिम्मत करके कहता हू
कि अब मे तुम्हारा हूं
अब तुम ही संभाल लो मुझे ।।
I Love You Shayari
![]() |
Shayari On Love |
❤❤❤❤❤
प्यार वो नही जो I Love You कह कर जताया जाता है
प्यार तो वो है जो बिना कहें
समझ में आता है ।
प्यार वो नही जो मीठे-मीठे
ख्याव दिखाता है
प्यार तो वो है जो कन्धें
पर सर रखकर सुलाता है ।
प्यार वो नही जो पहली नजर
में हो जाता है
प्यार तो वो है जो आखिरी
सांस तक साथ निभाता है ।
प्यार वो नही जो चेहरे की
सुन्दरता से हो जाता है
प्यार तो वो है जो मन की
सुन्दरता को पहचान दिलाता है ।
प्यार वो नही जो कागज के
टुकडो से टूट जाता है
प्यार तो वो है जो जीवन मृत्यु
के परे भी जाता है ।
प्यार तो स्कूल कॉलेज में
भी हो जाता है
पर सच्चा तो वो हे जो वक्त
के थप्पडों से उभर आता है ।
ऐसे ही प्यार किसी से हो
जाता हे तब पता चलता है
क्यों वह हमारा आधा हिस्सा
कहलाता है ।।
❤❤❤❤❤
एक तमन्ना थी आपसे, जो अब हसरत बन गई है
कभी दोस्ती थी आपसे, जो अब महोब्बत बन गई है ।
कुछ इस तरह आये तुम मेरी जिन्दगी में
कि तुम्हें सोचते रहना मेरी आदत बन गई है ।।
❤❤❤❤❤
हम पूजते हे उन्हे सुबह शाम भगवान की तरह
हम दिल से चाहते हे उन्हे गीता और कुरान की तरह ।।
❤❤❤❤❤
अरे ओ मेरी जान तुने मेरे दिल की धड़कनो को धड़कना सिखा दिया
जब से मिली हे मुझे महोब्बत तेरी, सच कहता हू यार
मुझे गम में भी हंसना सिखा दिया ।।
हैलो दोस्तो, मै आशा करता हूं कि ये I Love You Shayari आपको जरूर पसंंद आई होगी । अगर अपको ये Love Shayari पसंद आई हो तो हमेें कमेेंट बॉक्स में जरूर बताना । और इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलना ।।
2 टिप्पणियाँ
Nice post
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं