Two Line Shayari in Hindi - दो लाईन की शायरी छोटी-छोटी शायरी होती है। इसके अन्तर्गत love shayari, sad shayari, romantic shayari, funny shayari और भी कई तरह की shayari आती है। इन शायरी को ही छोटा-छोटा करके 2 line shayari मैं कर दिया जाता है ।
दोस्तो आज की इस पोस्ट में मै आपके लिए कुछ वेस्ट two line shayari लेकर आया हूं । उम्मीद करता हूं की ये दो लाईन की शायरी आपको जरूर पसंद आयेगी ।
Two Line Shayari in Hindi - दो लाईन की शायरी
💔💔💔💔💔
रोता है दिल जब वो पास नही होता
होता हे दिल मे दर्द पर एहसास
नही होता
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में
और वो कहते हे इस तरह प्यार नही
होता ।।
बस खामोशी जला देती है इस दिल
को
बाकि तो सब बाते अच्छी हे तेरी
तस्वीर में ।।
तेरी महोब्बत को कभी खेल नही
समझा
वरना खेल तो इतने खेले हे कि कभी
हार नही मानी।।
वो बात ही कुछ अजीब थी जो हमसे
रूठ गई वो
दिल के सबसे करीब थी जिसने तोड़
दिया दिल हमारा
वो लडकी बहुत सरीफ थी ।।
फिकरे यार चल पड़े हे धुए में
उडा के
मेरी नीम सी जिन्दगी शहद कर दें
।।
💓💓💓💓💓
मुस्कुराहटें किस्मत में होनी चाहिए
तस्वीर में तो हर काई मुस्कुराता है ।।
इसे भी पढ़े - 25+Best One Line Shayari in Hindi
Best Two Line Shayari
💕💕💕💕💕
एक दूसरे से बात करने में हम दोनो
ही डरते थे
मुझे महोब्बत हो गई थी इसलिए, उसे महोब्बत ना हो जाए इसलिए ।।
वो दिवानी थी मुझे तन्हा छोड
गई
खुद ना रूकी तो अपना साया छोड
गई
दुख ना सही गम इस बात का है
वह वादा आंखो से करकेेे, होठों से तोड गई ।।
मजबूरियों के नाम पर दामन बचा
गए
वह लोग जिनके इश्क में दावा वफा
का था ।।
💓💓💓💓💓
जानकर भी तुम मुझे जान न पाये
आजतक तुम मुझे पहचान न पाये
खुद ही की हे वेबफाई तुमने
ताकि तुम पर इल्जाम ना आये ।।
💓💓💓💓💓
बदल जाती है जिन्दगी की हकीकत
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो ।।
💓💓💓💓💓
मेरी आवाज ही परदा हे मेरे चेहरे
का
मैं हू खामोश जहा मुझको वहां से
सुनिए ।।
Latest Two Line Shayari in Hindi, Status, SMS
💖💖💖💖💖
लौट आती है हर बार इबादद मेरी
खाली
न जाने किस उचाई पर मेरा खुदा
रहता है ।।
💓💓💓💓💓
हमने रोती हुई आंखो को हंसाया
है सदा
इससे बेहतर इबादत तो नही होगी
हमसे ।।
हमसे ना पूछो हमारे महबूब की सादगी
नजरे भी हम पर थी और परदा भी हमसे था ।।
बच-बच के चलता रहा कांटो से उम्र
भर
चोट फूल से लग जायेगी हमको क्या
खबर थी ।।
अक्सर ठहर कर देखता हूं तेरे
पैरो के निशान को
तेरे साथ के बिना वो भी अधूरे
लगते है ।।
💓💓💓💓💓
यहां सब खामोश हे कोई आवाज नही
करता
सच बोलकर कोई किसी को नाराज नही
करता ।।
0 टिप्पणियाँ