Zoom Captioning Mode फीचर क्या है? Zoom Captioning Mode फीचर को कैसे एक्टिवेट करें - आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ज़ूम एप्लीकेशन के एक बिल्कुल आकर्षक फीचर के बारे में जानकारी देंगे जैसे फीचर का नाम captioning mode फीचर है। यदि आप एक zoom एप्लीकेशन यूजर हैं तो आपको इस फीचर के बारे में जरूर पता होना चाहिए। अगर आपको zoom captioning mode के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है इस आर्टिकल में आपको zoom captioning mode से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल से दी गई है।
दोस्तों आप सभी ने zoom एप्लीकेशन के बारे में जरूर सुना होगा। आप में से बहुत से लोग zoom एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होंगे। zoom एप्लीकेशन एक ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग एप्लीकेशन है। जब हमारे देश में लॉक डाउन की परिस्थिति थी उस समय देश के सारे शिक्षण संस्थान ऑफिस और अन्य संस्थान पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे।
ऐसी परिस्थिति में लोग अपने काम को पूरा करने के लिए और लोगों के साथ संपर्क में रहने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे। इस समय लोगों ने zoom एप्लीकेशन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया। Lockdown से पहले captioning mode एप्लीकेशन को बहुत कम लोग जानते थे लेकिन लॉकडाउन में zoom एप्लीकेशन इतना ज्यादा उपयोगी साबित हुआ कि हर कोई zoom एप्लीकेशन के बारे में जान गया।
दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो मुझे यकीन है आपने सुना होगा अभी zoom में एक बिल्कुल नया फीचर जोड़ा गया है जिसे captioning mode फीचर के नाम से जाना जाता है। captioning mode फीचर के ढेर सारे लोग हैं जो zoom एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को मिलते हैं। दुर्भाग्यवश लोगों को captioning mode फीचर के बारे में जानकारी नहीं है जिस वजह से लोग इस पिक्चर का नाम नहीं ले पा रहे।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिसे captioning mode फीचर के बारे में जानकारी नहीं है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको captioning mode फीचर क्या है? captioning mode फीचर कैसे एक्टिवेट करें? इस संबंध में डिटेल से जानकारी देंगे।
Captioning Mode फीचर क्या है?
आइए साथियों अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आपको बताते हैं captioning mode फीचर क्या है? यदि आपको captioning mode फीचर के बारे में नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं captioning mode फीचर के अंदर आपको ढेर सारे ऐसे टूल्स मिलते हैं जो टूल्स वीडियो कॉलिंग करते समय आपको अलग-अलग तरह से सहायता प्रदान करते हैं। यदि आप वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे हैं और उसमें किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप ऑनलाइन टूल की मदद से उस समस्या को दूर कर सकते हैं।
Read More - AutoCAD क्या है? और AutoCAD डाउनलोड कैसे करे
Captioning mode फीचर के अंदर आपको ऑनलाइन कैप्शन करने की सुविधा भी मिलती है। अगर आपने अभी तक zoom एप्लीकेशन का प्रीमियम नहीं लिया है zoom एप्लीकेशन को सब्सक्राइब नहीं किया है तो भी आप आसानी से प्रीमियम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं बस इसके लिए आपको captioning mode फीचर को एक्टिवेट करना होगा। आज से कुछ वर्षों पहले तक captioning mode फीचर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए था जो zoom एप्लीकेशन के प्रीमियम मेंबर थे लेकिन अब इसे हर किसी के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है।
Captioning Mode फीचर कैसे एक्टिवेट करें?
आइए साथियों अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आपको बताते हैं captioning mode टीचर कैसे एक्टिवेट करें? captioning mode फीचर एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले आप को जूम पोर्टल को ओपन करना है।
- जब आप zoom पोर्टल पर जाएंगे इस ग्रुप में आपको ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से सबसे पहले आपको एक सेटिंग ऑप्शन दिखाई देगा। आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद meeting नाम का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- बस दोस्तों अब आपके सामने एक बिल्कुल नया पेज ओपन होगा। यहां पर आप क्लोज्ड कैप्शनिंग नाम का ऑप्शन देख सकते हैं। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- बस दोस्तों अब आपका काम पूरा हो चुका है अब आपके zoom एप्लीकेशन में captioning mode फीचर एक्टिवेट हो गया है। अब आप captioning mode फीचर का लाभ ले सकते हैं।
निष्कर्ष
तो साथियों यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको captioning mode फीचर के बारे में जानकारी दी। हमने आपको बताया captioning mode फीचर क्या है? captioning mode फीचर कैसे एक्टिवेट करें?
0 टिप्पणियाँ